जब ट्रेन पर लगा दिया गया था प्लेन का इंजन, बुलेट ट्रेन भी हो गया फेल

शिशुपाल कुमार

Dec 8, 2023

वर्तमान में सबसे तेज ट्रेन

आज बुलेट ट्रेन को लेकर चीन और जापान की चर्चा होते रहती है, सबसे तेज ट्रेन का खिताब बुलेट ट्रेन के पास ही है

Credit: pixabay

बुलेट ट्रेन से पहले की दुनिया

लेकिन जब बुलेट की तैयारी हो रही थी, तब उससे काफी तेज दौड़ने वाली एक और ट्रेन हुआ करती थी

Credit: pixabay

जेट ट्रेन

जिसे तब सोवियत संघ ने तैयार किया था, इस ट्रेन को जेट ट्रेन कहा जाता था, जिसमें प्लेन का इंजन लगा हुआ था

Credit: wikipedia

1970 में निर्माण

इस ट्रेन का निर्माण साल 1970 में सोवियत संघ के डिजाइनरों ने किया था, इसमें Yak-40 पैसेंजर प्लेन के दो इंजन लगे थे

Credit: wikipedia

कितनी थी स्पीड

इस ट्रेन का वजन 50 टन था, जो सामान्य तौर पर 290 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से चलती थी

Credit: MrTimDunn

28 मीटर लंबी

28 मीटर लंबी यह ट्रेन लंबी यात्रा के दौरान 350 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड भी पकड़ सकती थी

Credit: assert_h

320 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार

परीक्षण के दौरान जेट ट्रेन ने 320 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार को पार किया था

Credit: pixabay

सबसे तेज ट्रेन

उस जमाने में किसी भी ट्रेन के लिए इस रफ्तार को छूना लगभग नामुमकिन माना जाता था

Credit: pixabay

आज हो चुका है कबाड़

हालांकि लागत ज्यादा और किराया कम होने के कारण इस प्रोजेक्ट पर ब्रेक लग गया और यह ट्रेन का इंजन आज कबाड़ बन चुका है

Credit: MrTimDunn

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: गाजा में नहीं इस देश में है दुनिया का सबसे बड़ा रिफ्यूजी कैंप

ऐसी और स्टोरीज देखें