शिशुपाल कुमार
Dec 8, 2023
आज बुलेट ट्रेन को लेकर चीन और जापान की चर्चा होते रहती है, सबसे तेज ट्रेन का खिताब बुलेट ट्रेन के पास ही है
Credit: pixabay
लेकिन जब बुलेट की तैयारी हो रही थी, तब उससे काफी तेज दौड़ने वाली एक और ट्रेन हुआ करती थी
Credit: pixabay
जिसे तब सोवियत संघ ने तैयार किया था, इस ट्रेन को जेट ट्रेन कहा जाता था, जिसमें प्लेन का इंजन लगा हुआ था
Credit: wikipedia
इस ट्रेन का निर्माण साल 1970 में सोवियत संघ के डिजाइनरों ने किया था, इसमें Yak-40 पैसेंजर प्लेन के दो इंजन लगे थे
Credit: wikipedia
इस ट्रेन का वजन 50 टन था, जो सामान्य तौर पर 290 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से चलती थी
Credit: MrTimDunn
28 मीटर लंबी यह ट्रेन लंबी यात्रा के दौरान 350 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड भी पकड़ सकती थी
Credit: assert_h
परीक्षण के दौरान जेट ट्रेन ने 320 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार को पार किया था
Credit: pixabay
उस जमाने में किसी भी ट्रेन के लिए इस रफ्तार को छूना लगभग नामुमकिन माना जाता था
Credit: pixabay
हालांकि लागत ज्यादा और किराया कम होने के कारण इस प्रोजेक्ट पर ब्रेक लग गया और यह ट्रेन का इंजन आज कबाड़ बन चुका है
Credit: MrTimDunn
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स