जिस इजराइल का दुनिया के नक्शे पर नहीं था नाम, वो 1948 में कैसे बन गया अलग देश

शिशुपाल कुमार

Oct 17, 2023

1948 से पहले इजराइल का दुनिया के नक्शे पर कोई अस्तित्व नहीं था

Credit: jewish-virtual-library

दू,रे विश्वयुद्ध के बाद यहूदी जब अपने लिए जगह तलाश रहे थे तो अपनी पुरानी जगह यरुशलम पहुंचे

Credit: jewish-virtual-library

कभी इजराइल की जगह तुर्की का ओटोमान साम्राज्य हुआ करता था

Credit: jewish-virtual-library

प्रथम विश्वयुद्ध में तुर्की की हार के बाद इस इलाके में ब्रिटेन का कब्जा हो गया

Credit: jewish-virtual-library

दूसरे विश्वयुद्ध के बाद 1945 में ब्रिटेन ने इस इलाके को यूनाइटेड नेशन को सौंप दिया

Credit: jewish-virtual-library

1947 में यूनाइटेड नेशन ने इस इलाके को दो हिस्सों में बांट दिया

Credit: jewish-virtual-library

अगले ही साल इजराइल ने अपनी आजादी का ऐलान किया

Credit: pixabay

इसके महज 24 घंटे के अंदर ही अरब देशों की संयुक्त सेनाओं ने उस पर हमला कर दिया

Credit: wikipedia

लड़ाई भीषण हुई और इजराइल ने उन्हें हरा दिया, इसके बाद से इजराइल ताकतवर ही होते गया

Credit: jewish-virtual-library

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: महिला यात्रियों के लिए 10 सबसे खतरनाक देश, जानिए किस नंबर पर भारत

ऐसी और स्टोरीज देखें