Jul 6, 2024
हम रात को अक्सर आसमान में एक ऐसे प्रकाश को देखते हैं
Credit: canva
जो आकाश से धरती की ओर तेजी से आता है और गायब हो जाता है
हम उस प्रकाश को टूटता हुआ तारा कहते हैं, क्या आप जानते हैं कि ये तारे कब टूटते हैं
हालांकि वो कोई तारा नहीं होता है, जो आसमान से धरती की ओर आता है वो उल्का होते हैं
अंतरिक्ष में लाखों उल्कापिंड घूमते रहते हैं। कभी-कभी ये धरती के वायुमंडल में प्रवेश कर जाते हैं
वायुमंडल में प्रवेश करते ही ये तेजी से नीचे गिरते हैं
घर्षण के कारण इनमें आग लग जाती है जिसकी वजह से ये चमक उठते हैं
इस वजह से टूटता हुआ उल्का, टूटते हुए तारे जैसा दिखता है
ज्यादातर उल्का ऊपरी सतह में जलकर खत्म हो जाते हैं
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स