Jan 12, 2023

रोटी के लिए भी मोहताज हुआ पाकिस्तान! ₹150/KG आटे के लिए जंग जैसे हालात

किशोर जोशी

आटे के लिए लंबी कतारें

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में आटे के लिए लोग तरस रहे हैं। आटा खरीदने के लिए लोग लंबी-लंबी कतारें लगा रहे हैं लेकिन भी कईयों को नसीब नहीं हो रहा है।

Credit: Twitter-OsintTV

महिलाएं बच्चों को लेकर पहुंची

हालात इस कदर बिगड़े हुए हैं कि महिलाएं बच्चों को लेकर सुबह से आटा लेने की लाइन में लग रही हैं और इसकी कीमत 150 रुपये किलो के पार पहुंच गई है।

Credit: AP

हर जगह हालात एक जैसे

पंजाब प्रांत में मिल मालिकों ने आटे के दाम 160 रुपये किलो कर दिए हैं। खैबर पख्तूनख्वा में 20 किलो आटे की थैली 3100 रुपये में बेची जा रही है।

Credit: iStock

लगातार बढ़ रही है मांग

पाकिस्तान में गेहूं के आटे की मांग लगातार बढ़ रही है जिसके कारण संघर्ष और अराजकता फैल गई है और जंग जैसे हालात हो गए हैं।

Credit: AP

रोटी की खातिर भगदड़

आटे के संकट के कारण पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा, सिंध और बलूचिस्तान प्रांतों के कई इलाकों से भगदड़ की खबरें आईं है।

Credit: iStock

आटे के लिए लड़ाई

आटे के खातिर अराजक दृश्य अक्सर देखे जा रहे हैं। लोग एक-दूसरे को धक्का देकर किसी भी तरह आटा देने वाले ट्रक को घेर रहे हैं।

Credit: iStock

प्याज के दाम भी आसमान

हालांकि पाकिस्तान में आटा ही नहीं, प्याज भी आंसू निकाल रहा है। इसकी कीमत बढ़कर 220.40 रुपये प्रति किलोग पर पहुंच गई है।

Credit: AP

नहीं मिल पा रही है आटे की बोरी

लोग कई-कई घंटे लाइनों में लगकर मुश्किल से आटा की बोरी हासिल कर पा रहे हैं। इतना ही नहीं बाजार में आटे की आपूर्ति कम हो गई है।

Credit: iStock

सरकार पर आरोप

लोगों का गुस्सा सरकार पर फूट रहा है। लोगों का कहना है कि सरकार की गलत नीतियों की वजह से दिक्कत आ रहा है और ब्लैक में आटा सप्लाई हो रहा है।

Credit: AP

Thanks For Reading!

Next: गजब का है ये गांव, जाते ही आ जाती है नींद; महीनों सोते हैं लोग