335 साल तक लड़ते रहे ये 2 देश, न चली गोली; न बहा खून
Shashank Shekhar Mishra
Sep 7, 2024
जब भी युद्ध का जिक्र होता है तो हम सब को गोला-बारूद और एक खूंखार मंजर नजर आता है।
Credit: Meta-AI
लेकिन अगर दुनिया के सबसे लंबे युद्ध की बात करें तो ये 335 सालों तक लड़ा गया।
Credit: Meta-AI
दुनिया का सबसे लंबा युद्ध नीदरलैंड और सिसिली द्वीप समूह के बीच लड़ा गया।
Credit: Meta-AI
इस युद्ध की शुरुआत 30 मार्च 1651 को हुई थी।
Credit: Meta-AI
इस युद्ध में दोनों पक्षों की तरफ से एक भी गोली नहीं चली और न ही किसी का खून बहा।
Credit: Meta-AI
इस युद्ध की समाप्ति 17 अप्रैल 1986 को हुई।
Credit: Meta-AI
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: इन देशों में होता हैं सबसे ज्यादा साइबर क्राइम, टॉप 10 देशों में भारत है किस पायदान पर
ऐसी और स्टोरीज देखें