Jul 2, 2024
सूर्य कौन सा तारा है?
Shishupal Kumarहम सब जानते हैं कि सूर्य एक तारा है
तारे भी कई प्रकार के हैं, सूर्य की तरह सभी तारे नहीं होते हैं
सूर्य एक G-टाइप मुख्य अनुक्रम तारा है
जो सौरमंडल के कुल द्रव्यमान का लगभग 99.86% समाविष्ट करता है
यह करीब-करीब गोलाकार है, इसका मतलब है कि इसका ध्रुवीय व्यास
इसके भूमध्यरेखीय व्यास से केवल 10 किमी से अलग है
सूर्य पृथ्वी से आकार में 101 गुना बड़ा है
और कई अन्य तारे ऐसे हैं जो सूर्य से भी कई हजार गुना बड़े होते हैं
हमारी आकाशगंगा में 100 बिलियन से ज़्यादा तारे हैं, जिनमें से कई सूर्य जैसे हो सकते हैं
Thanks For Reading!
Next: बादल किसका बना होता है?
Find out More