Aug 27, 2024
ब्रह्मांड किससे भरा है?
Shishupal Kumarहम जैसे पृथ्वी को देखते हैं, पूरा ब्रह्मांड उस रूप में नहीं है
ब्रह्मांड में हर जगह पानी और जीवन नहीं है, बल्कि अधिकांश जगह ये नहीं है
ब्रह्मांड ऐसे तो कई रहस्यों से भरा पड़ा है
इंसान अभी तक ब्रह्मांड के सिर्फ कुछ हिस्सों का पता लगा पाया है
रिपोर्ट्स के अनुसार ब्रह्मांड मुख्य रूप से तीन पदार्थों से भरा है
पहले सामान्य पदार्थ, डार्क मैटक और डार्क एनर्जी
सामान्य पदार्थ में वे परमाणु शामिल होते हैं जो
ग्रहों, मनुष्यों और ब्रह्मांड में हर दूसरी दृश्यमान वस्तु को बनाते हैं
ब्रह्मांड में, 70% डार्क एनर्जी, 25% डार्क मैटर और 5% सामान्य मैटर माना जाता है
Thanks For Reading!
Next: डिफॉल्टर हो सकता है भारत का एक और पड़ोसी, कितना पड़ेगा असर?
Find out More