Amit Mandal
Sep 23, 2024
क्या आपको पता है कि दुनिया में एक नदी ऐसी भी है, जिसके पानी का रंग खून की तरह लाल है।
Credit: Facebook
लाल पानी वाली यह नदी दक्षिण अमेरिकी देश पेरू के कस्को में है। स्थानीय लोग इसे पुकामयु कहते हैं।
Credit: Facebook
देखने में इस नदी का पानी खून की तरह लाल लगता है और यह काफी खौफनाक और खूबसूरत दिखती है।
Credit: Facebook
हालांकि, इसका प्रवाह बेहद धीमा है। पुकामयु नदी काफी पतली है और इससे बहने वाली पानी की मात्रा भी कम होता है।
Credit: Facebook
यह नदी सिर्फ मानसून के दौरान ही प्रवाहित होती है। बाकी समय पानी का बहाव काफी धीमा रहता है। सामान्य दिनों में पानी का रंग बदलकर मटमैला और भूरा हो जाता है।
Credit: Facebook
यह नदी बड़ी संख्या में पर्यटकों को आकर्षित करती है और इसे देखने के लिए हर दिन हजारों लोग पहुंचते हैं।
Credit: Facebook
हरी-भरी घास के बीच से बहने वाली नदी का लाल पानी अपनी अनोखी रंगत की वजह से ऐसी लगती है मानो किसी और ही ग्रह की नदी हो।
Credit: Facebook
दरअसल, पुकामयु नदी जिस क्षेत्र से बहती है, वहां आयरन ऑक्साइड की मात्रा काफी ज्यादा है।
Credit: Facebook
इस कारण बरसात के दिनों में आयरन ऑक्साइड वाली मिट्टी नदी के पानी में बड़ी मात्रा में घुल जाती है और नदी की पानी का रंग मटमैले से बदलकर लाल हो जाता है।
Credit: Facebook
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स