Apr 6, 2024
कितनी है सूर्य की उम्र और कब तक जिंदा रहेगा सूरज?
शिशुपाल कुमार
सूरज एक तारा है, जिसमें 70 प्रतिशत से अधिक हाइड्रोजन गैस और 26 प्रतिशत तक हीलियम मौजूद है
Credit: canva
रेडियोधर्मी डेटिंग द्वारा निर्धारित सूर्य की आयु लगभग 4.6 बिलियन वर्ष आंकी गई है
Credit: canva
हमारे सूर्य जैसे तारे लगभग नौ या 10 अरब वर्षों तक जलते रहते हैं
Credit: canva
तो हमारा सूर्य अपने जीवन के लगभग आधे पड़ाव पर है
Credit: canva
इसमें अभी भी लगभग 5,000,000,000—पांच अरब—वर्ष बाकी हैं
Credit: canva
वैज्ञानिकों का मानना है कि 5 बिलियन साल बाद सूर्य में मौजूद हाइड्रोजन कोर काम नहीं करेगा
Credit: canva
सूर्य आकार में इतना बड़ा है कि इसमें हमारी पृथ्वी जैसे सैकड़ों ग्रह समा सकते हैं
Credit: canva
सूरज का व्यास करीब 13 लाख 90 हजार किलोमीटर है
Credit: canva
हमारे ब्रह्मांड में सूरज जैसे खरबों या उससे भी अधिक पिंड हैं
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: पाकिस्तान में कितनी ट्रेनें रोज चलती हैं
ऐसी और स्टोरीज देखें