Feb 20, 2024
क्या होगा? अगर धरती पर आ गए एलियंस
प्रांजुल श्रीवास्तवक्या एलियंस वाकई में होते हैं? इस सवाल का जवाब अब तक नहीं मिल पाया है।
हालांकि, वैज्ञानिकों की ओर से दावा जरूर किया जाता है कि दूसरे ग्रहों पर एलियंस रहते हैं।
कई बार एलियंस और यूएफओ को देने जाने का भी दावा किया जा चुका है।
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि अगर एलियंस धरती पर आ गए तो क्या होगा?
वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि अगर एलियंस धरती पर आते हैं तो उन्हें दो दिक्कते होंगी।
एलियंस को जांच के लिए धरती पर आने के लिए लाइट की स्पीड से यात्रा करनी होगी।
उन्हें ऐसे सामान की जरूरत होगी जो इतनी तेज गति में भी टूट न सके।
इसके अलावा दूसरी समस्या यह होगी कि वे धरती के बारे में न के बराबर जानते हैं।
ऐसे में बिना किसी ग्रह को समझे यहां जांच करना अंधेरे में तीर चलाने जैसा होगा।
Thanks For Reading!
Next: आखिर नदी सीधी क्यों नहीं बहती, हमेशी धारा टेढ़ी क्यों होती है
Find out More