Sep 28, 2023

मौत के बाद आइंस्टीन के दिमाग का क्या हुआ था?

Amit Mandal

पेट की बीमारी से मौत

18 अप्रैल 1955 को जर्मनी के महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन की पेट की गंभीर समस्‍या के चलते मृत्यु हो गई।

Credit: Twitter/Facebook

चुरा लिया गया था दिमाग

उनकी मृत्यु के कुछ ही घंटों बाद उनके शव से उनका मस्तिष्क चुरा लिया गया था। इसकी पूरी कहानी जानिए।

Credit: Twitter/Facebook

डॉ. हार्वे ने निकाला मस्तिष्क

आइंस्‍टीन के निधन के कुछ घंटों बाद पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर डॉ. थॉमस हार्वे ने परिवार की मंजूरी के बिना उनका दिमाग निकाल लिया और अपने घर ले गए।

Credit: Twitter/Facebook

अध्ययन करने के लिए निकाला

डॉ. हार्वे का कहना था कि दुनिया के सबसे प्रतिभाशाली व्‍यक्ति के मस्तिष्क का अध्ययन करना जरूरी है। उन्होंने इसे जार में रखा। हार्वे ने आइंस्‍टीन के दिमाग की दर्जनों तस्वीर खींची।

Credit: Twitter/Facebook

दिमाग को 240 टुकड़ों में काटा

डॉ. हार्वे ने तस्‍वीरें लेने के बाद आइंस्‍टीन के दिमाग को 240 टुकड़ों में काट दिया और इनमें से कुछ को उन्‍होंने अन्य शोधकर्ताओं को भेजा।

Credit: Twitter/Facebook

पोती को दिमाग का टुकड़ा देने की कोशिश

डॉ. हार्वे ने 90 के दशक में आइंस्टीन की पोती को आइंस्‍टीन के दिमाग का एक हिस्‍सा उपहार में देने की कोशिश की। हालांकि, उनकी पोती ने ये तोहफा लेने से इनकार कर दिया।

Credit: Twitter/Facebook

बीयर कूलर में रखा दिमाग

कहा जाता है कि डॉ. हार्वे ने उनके मस्तिष्क के कुछ हिस्सों को एक साइडर बॉक्स में दूसरे शोधकर्ताओं तक पहुंचाया था, जिसे उन्होंने बीयर कूलर में रखा था।

Credit: Twitter/Facebook

औसत मस्तिष्क से अलग

डॉ. हार्वे ने 1985 में आइंस्‍टीन के दिमाग पर एक पेपर प्रकाशित कर लिखा ये दिमाग औसत मस्तिष्‍क से अलग दिखता है। इसीलिए अलग से तरह से काम भी करता है।

Credit: Twitter/Facebook

म्यूटर म्यूजियम में रखा है दिमाग

आइंस्टीन के दिमाग को फिलाडेल्फिया के म्यूटर म्यूजियम में देखा जा सकता है।

Credit: Twitter/Facebook

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​इतनी स्पीड से घूमती है धरती, रफ्तार जानकर फटी रह जाएंगी आखें

ऐसी और स्टोरीज देखें