सोने से जड़े आलीशान बाथटब में नहाएंगे पुतिन, जिएंगे ऐसी विलासिता भरी लाइफ

अभिषेक गुप्ता

Sep 21, 2023

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन विलासिता से भरा जीवन जिएंगे।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

ऐसा इसलिए क्योंकि उनके लिए सुपर लग्जरी मेगायॉट रेडी है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

दरअसल, इस मेगायॉट का पुनःनिर्माण पूरा किया जा चुका है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

रोचक बात है कि इसके बाथटब में सोना (गोल्ड) जड़ा हुआ है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

सोना उनके नहाने वाले बाथटब में चारों तरफ जड़ा हुआ है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

इतना ही नहीं, इस यॉट में क्रिस्टल के झूमर भी लगाए गए हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

यॉट 'कोसात्का' की कीमत 10,200 करोड़ रुपए के आसपास आंकी गई है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

रूसी राष्ट्रपति पुतिन का यॉट पिछले साल इटली में सीज कर दिया गया था।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

495 फुट के यॉट में छह माले, दो हेलीपैड, स्वीमिंग पूल, ब्यूटी सलून भी है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: धरती पर वापस आ रहा है NASA का कैप्सूल, सौर मंडल के 'गहरे राज' हैं साथ

ऐसी और स्टोरीज देखें