Oct 6, 2023
अमेरिका की वो खोज, जिससे मालामाल हो गया सऊदी अरब, रूस ने भी उठाया जमकर फायदा
शिशुपाल कुमार
अमेरिका के वैज्ञानिकों ने कई अविष्कार किए, खोज किए, जिससे अमेरिका को काफी फायदा हुआ
Credit: pixabay
लेकिन अमेरिका के एक खोज से उसके दुश्मनों को भी काफी फायदा हुआ है
Credit: pixabay
दरअसल दुनिया में तेल यानि कि पेट्रोल की खोज एक अमेरिकन एडविन एल ड्रेक ने किया था
Credit: wikipedia
1859 में एडविन ने टिटसविले पेंसिलवेनिया में विश्व का पहला तेल का कुआं खोदा था
Credit: wikipedia
तेल की खोज अमेरिका में हुई, लेकिन इसका भंडार खाड़ी देशों में मिला
Credit: wikipedia
अमेरिका की इस खोज से आज ज्यादातर खाड़ी देश अमीर हो चुके हैं
Credit: pixabay
सऊदी अरब ने इससे अपना कायाकल्प ही बदल चुका है
Credit: pixabay
आज यूक्रेन युद्ध के बीच रूस तेल बेचकर ही अपनी अर्थ व्यवस्था बचाए हुए हैं
Credit: pixabay
इसी तेल के कारण अमेरिका पर कई देशों के साथ युद्ध करने के आरोप लगते रहे हैं
Credit: wikipedia
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: अंतरिक्ष में आप चाह कर भी नहीं रो सकते, अगर की कोशिश तो होगा ये अंजाम
ऐसी और स्टोरीज देखें