ब्रह्मांड की सबसे ठंडी जगह, जहां जीवन का नहीं है नामो निशान

Shishupal Kumar

Dec 29, 2023

ठंड से भारत में हालत खराब

आज कल उत्तर भारत में जमकर ठंड पड़ रही है, लोगों की हालत खराब है,

Credit: PTI

ठंड से राहत नहीं

ब्रह्मांड की सबसे ठंडी जगह

लेकिन ब्रह्मांड की सबसे ठंडी जगह के सामने यह कुछ नहीं है

Credit: pixabay

पहली न्यूक्लियर ट्रेन

5 हजार प्रकाश वर्ष दूर

ब्रह्मांड की सबसे ठंडी जगह पृथ्वी से 5 हजार प्रकाश वर्ष दूर है, यह जगह हमारे सौरमंडल से भी काफी दूर है

Credit: Judy-Schmidt/wikipedia

बूमेरंग नेबुला

नासा के अनुसार ब्रह्मांड की सबसे ठंडी जगह बूमेरंग नेबुला (Boomerang Nebula) है

Credit: nasa

बूमरैंग नेबुला का तापमान

बूमरैंग नेबुला का तापमान -273.15 डिग्री सेल्सियस तक है और फैरेनहाइट की बात करें तो -459.67 डिग्री है

Credit: ALMA

अभी है युवा

नासा के मुताबिक पृथ्वी से 5,000 प्रकाश वर्ष दूर कॉन्सेटलेशन सैन्टॉरस में स्थित बूमेरंग नेबुला तुलनात्मक रूप से युवा है

Credit: ALMA

बादल और गैस का मिश्रण

बूमेरंग नेबुला, धुएं के बादल और गैस से मिलकर बना है

Credit: NASA

नष्ट हो सबसे बड़ा ताड़ा

इसके केंद्र में एक बड़ा लाल रंग का तारा है जो नष्ट हो रहा है

Credit: NASA

अंटार्कटिका से ज्यादा तापमान

यहां का तापमान पृथ्वी के अंटार्कटिका से भी ज्यादा है

Credit: NASA

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सबसे खूबसूरत पर्यटक स्थल, जिस पर जान छिड़कती है दुनिया

ऐसी और स्टोरीज देखें