Dec 29, 2023
आज कल उत्तर भारत में जमकर ठंड पड़ रही है, लोगों की हालत खराब है,
Credit: PTI
लेकिन ब्रह्मांड की सबसे ठंडी जगह के सामने यह कुछ नहीं है
Credit: pixabay
ब्रह्मांड की सबसे ठंडी जगह पृथ्वी से 5 हजार प्रकाश वर्ष दूर है, यह जगह हमारे सौरमंडल से भी काफी दूर है
Credit: Judy-Schmidt/wikipedia
नासा के अनुसार ब्रह्मांड की सबसे ठंडी जगह बूमेरंग नेबुला (Boomerang Nebula) है
Credit: nasa
बूमरैंग नेबुला का तापमान -273.15 डिग्री सेल्सियस तक है और फैरेनहाइट की बात करें तो -459.67 डिग्री है
Credit: ALMA
नासा के मुताबिक पृथ्वी से 5,000 प्रकाश वर्ष दूर कॉन्सेटलेशन सैन्टॉरस में स्थित बूमेरंग नेबुला तुलनात्मक रूप से युवा है
Credit: ALMA
बूमेरंग नेबुला, धुएं के बादल और गैस से मिलकर बना है
Credit: NASA
इसके केंद्र में एक बड़ा लाल रंग का तारा है जो नष्ट हो रहा है
Credit: NASA
यहां का तापमान पृथ्वी के अंटार्कटिका से भी ज्यादा है
Credit: NASA
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स