Jan 20, 2024
शेखा महरा संयुक्त अरब अमीरात के उपराष्ट्रपति और प्रधान मंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की बेटी हैं जो रॉयल लाइफ के लिए जानी जाती हैं और उनके शौक बेहद महंगे हैं
शेखा महरा के इंस्टाग्राम (Sheikha Mahra Instagram) से लेकर फेसबुक तक कई फैन पेज हैं और वो खासी एक्टिव रहती हैं
शेखा महरा को घुड़सवारी का काफी शौक है, उनके कई वीडियो भी वायरल हो चुके हैं
शेखा महरा अपनी लग्जरी कारों (Sheikha Mahra Car Collection) के लिए जानी जाती हैं, उनका कार कलेक्शन बेहद शानदार है
कहा जाता है कि शेखा महरा को गाड़ियों का बेहद शौक है और वो हर महीने अपनी गाड़ी बदलती हैं
साल 2023 में शेखा महरा का यूएई के बड़े बिजनेसमैन शेख माना (sheikh mana) से निकाह हो चुका है
शेख माना एक व्यवसायी और उद्यमी हैं, जो दुबई में रियल एस्टेट और टेक्नोलॉजी के कई सफल वेंचर्स का हिस्सा हैं
शेखा कई फैशन इवेंट्स में शामिल होती हैं, लेकिन उनका स्टाइल सबसे अलग ही नजर आता है
शेखा महरा ने ब्रिटेन की एक यूनिवर्सिटी से अंतर्राष्ट्रीय संबंधों की डिग्री ली है
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स