Dec 14, 2023
इस इस्लामिक देश में खुल रही है बीयर फैक्ट्री? फैसले की हो रही खासी चर्चा
Ravi Vaishसंयुक्त अरब अमीरात (UAE) के अबू धाबी में पहली बीयर फैक्ट्री जल्दी ही खुलने जा रही है
अमेरिकी कंपनी Craft by Side Hhustle इसे शुरू करेगी
अमेरिकी कंपनी को बीयर मैन्यूफैक्चरिंग का परमिट और लाइसेंस मिला है
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक उसे कुछ शर्तों और नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा
ऐसा इसलिए कि चूंकि इस्लामिक देश UAE के कानून काफी सख्त हैं
UAE ने Craft by Side Hustle को खुद से तैयार की गई टैप बियर बेचने का लाइसेंस दिया है
गौर हो कि इस्लाम में शराब हराम मानी जाती है ऐसे में इसकी चर्चा खासी हो रही है
ये पहली बार है जब किसी खाड़ी देश में किसी कंपनी को देश के अंदर बीयर बनाने की परमीशन मिली
Beer उत्पादन का यूएई का फैसला खासा अहम माना जा रहा है
Thanks For Reading!
Next: ये हैं दुनिया के सबसे महंगे शहर, खर्चे देखकर ही उड़ जाते हैं होश
Find out More