Aug 5, 2024

भारत से बांग्लादेश जाने वाली ट्रेनें कैंसिल, ये रहे नाम और रूट

Ravi Vaish

बांग्लादेश में हालात बेहद बिगड़ गए हैं और प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है

Credit: canva

बांग्‍लादेश में हालात बेकाबू होते देखकर भारत सरकार ने भी कदम उठाया है

Credit: canva

भारत और बांग्लादेश के बीच चलने वाली ट्रेनों को कैंसिल किया गया है

Credit: canva

इन ट्रेनों को 19 जुलाई 2024 से 6 अगस्त 2024 तक कैंसिल कर दिया गया है

Credit: canva

इसमें कोलकाता-ढाका 'मैत्री एक्सप्रेस' और कोलकाता-खुलना 'बंधन एक्सप्रेस' शामिल हैं

Credit: canva

ढाका-न्यू जलपाईगुड़ी 'मिताली एक्सप्रेस' 21 जुलाई 2024 से रद्द है

Credit: canva

पैसेंजर और मालगाड़ी के कुछ रेक बंग्‍लादेश में रूके हैं,भारत में भी भरे हुए वैगन रूके हैं

Credit: canva

बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच 'मैत्री एक्सप्रेस' को 1972 में शुरू किया गया था

Credit: canva

'मैत्री एक्सप्रेस' दोनों देशों के बीच लोगों को जोड़ने का एक प्रतीक मानी जाती है

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बांग्लादेश में कोहराम, उपद्रव-हिंसा के बाद ढाका में सेना तैनात

ऐसी और स्टोरीज देखें