Aug 31, 2024
दुनिया के खतरनाक एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही के दौरान यात्रियों की जान हलक में होती है। सर्वश्रेष्ट पायलट ही यहां पर विमानों की लैंडिंग और टेकऑफ करा पाता है।
Credit: iStock
नेपाल के लुकला एयरपोर्ट का 527 मीटर लंबा रनवे सीधे खाई की ओर खुलता है और विमानों का संचालन सिर्फ एक ही तरफ से होता है।
Credit: iStock
फ्रांस की ऊंची पहाड़ियों पर बना कौरशेवेल एयरपोर्ट का रनवे बेहद खतरनाक है और इसके आगे की ओर खौफनाक खाई है।
Credit: iStock
रॉस आइलैंड पर मौजूद एक ज्वालामुखी की चट्टान पर बना आइस रनवे बेहद खतरनाक है और ठंड में यहां पर 24 घंटे अंधेरा होता है।
Credit: iStock
लक्षद्वीप के अगाती एयरपोर्ट का 1,291 मीटर लंबा रनवे देखने में जितना बढ़िया लगता है उतनी ही चुनौतीपूर्ण यहां पर विमानों की आवाजाही होती है।
Credit: iStock
भूटान के पारो एयरपोर्ट पर पायलट को 2265 मीटर के रनवे पर मैनुअल मोड में ही लैंडिंग और टेकऑफ करना होता है। महज दिन की रोशनी में ही विमानों की आवाजाही होती है।
Credit: iStock
सेंट मार्टिन के प्रिंसेस जुलियाना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लगभग 2300 मीटर लंबा रनवे है और यह समुद्र से सटा हुआ है। अक्सर आप लोगों ने लोगों के बीच से विमान की आवाजाही का खूबसूरत नजारा देखा होगा।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More