Jan 9, 2024

दुनिया की 5 अजीबोगरीब इमारतें, कहीं नाचता मकान तो कहीं टोकरी में ऑफिस

Amit Mandal

दुनिया में एक से बढ़कर एक अनोखी जगहें हैं और यहां घूमने का शौक हर किसी को होता है।

Credit: iStock

IND vs AFG T20 LIVE

​दुनिया की अजीबोगरीब इमारतें

लेकिन हम आपको दुनिया की अजीबोगरीब इमारतों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें देख आपका सिर चकरा जाएगा।

Credit: iStock

कह उठेंगे वाह

इन्हें देखकर आप भी कहेंगे कि ये वाकई ये दुनिया की सबसे अनोखी इमारतें हैं और आप भी कह उठेंगे वाह ।

Credit: iStock

उल्टा चर्च

कनाडा के कैलेग्री में स्थित एक चर्च को देखकर आपका सिर चकरा जाएगा। ये चर्च देखने में उल्टा लगता है और इसका नाम है 'डिवाइस टू रूट आउट डेविल'।

Credit: iStock

नाचता मकान

नीदरलैंड में बना एक घर अपने आप में ही अनोखा है। इस घर को देखने से ऐसा लगेगा कि यह डांस कर रहा है। इस मकान में कुल 9 मंजिले हैं।

Credit: iStock

बुक लाइब्रेरी हाउस

अमेरिका के मिसौरी में कंसास सिटी की लाइब्रेरी का आकार ही किताबों जैसा है। ऐसा लगता है जैसे कई सारी किताबें लाइन से रखी गई हों।

Credit: iStock

शू हाउस

पेंसिल्वेनिया जाने वाले लोग इस अनोखी इमारत को जरूर देखते हैं और इसका नाम हैं शू हाउस है। इस घर का आकार जूते की तरह का है।

Credit: iStock

टोकरी में ऑफिस

ओहियो के नेवार्क शहर में एक ऐसी इमारत बनी है, जिसका आकार लकड़ी की टोकरी जैसा है। इसमें ऊपर स्टील के दो हैंडल बने हैं और नीचे की ओर टोकरी का आकार है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दुनिया का इकलौता मुल्क, जिसका नहीं है अपना कोई राष्ट्रगान

ऐसी और स्टोरीज देखें