Jan 17, 2024

ये है दुनिया की 10 सबसे कमजोर सेना, लिस्ट में भारत का पड़ोसी भी

Alok Rao

ताजा रिपोर्ट में आई रैंकिंग

विश्व के सैन्य एवं रक्षा स्थिति पर नजर रखने वाले ग्लोबल फायरपावर ने अपनी ताजा रिपोर्ट जारी की है।

Credit: Istock

यहां पढ़ें आज की बड़ी खबरें

सबसे ताकतवर अमेरिका

इस रिपोर्ट में दुनिया की सबसे ताकतवर सेना अमेरिका, दूसरी रूस, तीसरी चीन और चौथी भारत की सेना है।

Credit: Istock

कमजोर सेना वाले देश

इस रिपोर्ट में दुनिया की सबसे कमजोर सेना रखने वाले देशों के बारे में भी बताया गया है।

Credit: Istock

भूटान की सेना सबसे कमजोर

विश्व की सबसे कमजोर सेना भारत के पड़ोसी देश भूटान के पास है।

Credit: Istock

मोल्डोवा की दूसरी कमजोर सेना

दुनिया की दूसरी और तीसरी सबसे कमजोर सेना मोल्डोवा और सूरीनाम की है।

Credit: Istock

इन देशों की सेना भी कमजोर

इसके बाद सोमालिया, बेनिन, लाइबेरिया, बेलिज, सिएरा लियोन का नंबर आता है।

Credit: Istock

​आइसलैंड की सेना इनसे मजबूत

सेंट्रल अफ्रिकन रिपब्लिक, आइसलैंड की सेना इन देशों से मजबूत हैं।

Credit: Istock

हर साल आती है रैंकिंग

ग्लोबल फायर पायर हर साल मुल्कों की सेनाओं पर अपनी रैंकिंग जारी करता है।

Credit: Istock

60 ज्यादा मानकों पर आंकलन​

सेना की यह रैंकिंग 60 ज्यादा मानकों पर आंकलन करने के बाद जारी की जाती है।

Credit: Istock

Thanks For Reading!

Next: दुनिया के इन देशों में गंदगी-प्रदूषण की मार, कुछ नाम चौंका देंगे

Find out More