Sep 12, 2024

​ये हैं दुनिया की 10 सबसे तेज मिसाइलें; भारत की Missile भी दे रही टक्कर​

Anurag Gupta

डीएफ-41 (China)

डीएफ-41 चीन की सबसे अत्याधुनिक और तेज-तर्रार अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) है। DF-41 की अधिकतम रफ्तार 30,625 किमी प्रति घंटा है।

Credit: Twitter/iStock

यूजीएम-133 ट्राइडेंट II और एलजीएम-30 मिनिटमैन III (America)

यूजीएम-133 ट्राइडेंट II और एलजीएम-30 मिनिटमैन III अमेरिका की सबसे उन्नत मिसाइलें हैं। यूजीएम-133 ट्राइडेंट II पनडुब्बी से लॉन्च होने वाली मिसाइल है, जबकि एलजीएम-30 मिनिटमैन III एक ICBM है।

Credit: Twitter/iStock

दिख गईं स्वर्ग की महारानी!

ह्वासोंग-15 (North Korea)

13,000 किमी की रेंज तक अपने लक्ष्य को भेदने में कारगर ह्वासोंग-15 उत्तर कोरिया की सबसे ताकतवर ICBM है। इसकी अधिकतम गति 22 मैक यानी लगभग 27,000 किमी/घंटा है।

Credit: Twitter/iStock

​आरएस-28 सरमत और ​एवनगार्ड (Russia)

रूस की आरएस-28 सरमत, जो एक ICBM है, की अधिकतम गति 20 मैक यानी लगभग 24,500 किमी/घंटा है, जबकि ​एवनगार्ड एक हाइपरसोनिक ग्लाइड वाहन है, जिसकी गति मैक 20 यानी 24,500 किमी/घंटा तक है।

Credit: Twitter/iStock

​एजीएम-183ए (America)

एजीएम-183ए एक अमेरिकी हाइपरसोनिक एयर-लॉन्च मिसाइल है, जिसकी अधिकतम गति मैक 20 यानी लगभग 24,500 किमी/घंटा है और इसकी रेंज 1600 किमी है।

Credit: Twitter/iStock

किंझल और जिरकोन (Russia)

किंझल और जिरकोन दोनों ही रूसी हाइपरसोनिक मिसाइलें हैं। किंझल की अधिकतम स्पीड मैक 10 और जिरकोन की मैक 8-9 है। किंझल दुनिया की आठवीं और जिरकोन नौवीं सबसे तेज मिसाइल है।

Credit: Twitter/iStock

​ब्रह्मोस II​ (India)

दुनिया की सबसे तेज मिसाइलों में भारत की ब्रह्मोस II भी शामिल है। ब्रह्मोस II भारत और रूस का संयुक्त हथियार है और इसकी अधिकतम स्पीड मैक 7-8 के आसपास है।

Credit: Twitter/iStock

Thanks For Reading!

Next: दुनिया की वो जगह जहां प्लेन उड़ाने से डरते हैं पायलट, बेहद खौफनाक होता है अनुभव