इजराइल से ज्यादा इस पाकिस्तानी जनरल ने फिलिस्तीन में मचाया था कत्लेआम

शिशुपाल कुमार

Oct 24, 2023

पाकिस्तान हमेशा से फिलिस्तीन का हिमायती बनते रहा है, इजराइल को दुश्मन मानता है

Credit: pixabay

लेकिन एक सच ये भी है कि जिस इजराइल पर फिलिस्तीन में कत्लेआम का इल्जाम लग रहा है

Credit: pixabay

उससे ज्यादा लोगों को एक पाकिस्तानी जनरल ने फिलिस्तीन में मार गिराया था

Credit: wikimedia-commons

साल 1970 का समय था, जब पाकिस्तानी जनरल मोहम्मद जिया उल हक ने कत्लेआम मचाया था

Credit: BCCL

1976 में जब जॉर्डन इजराइल से हारा, तब उसने पाकिस्तानी सेना की मदद ली

Credit: wikimedia-commons

तब जिया ब्रिगेडियर थे, हार के बाद जब फिलिस्तीनी संगठित हुए तो जॉर्डन के लिए खतरा हो गया

Credit: GernalZiaUlHaqShaheed

1970 में जॉर्डन और फिलिस्तीनी बागियों के बीच लड़ाई हुई, जिसमें जिया सीधे शामिल हो गए

Credit: wikimedia-commons

तब जिया उल हक ने 25 हजार फिलिस्तीनियों को मारने में जॉर्डन की सहायता की थी

Credit: GernalZiaUlHaqShaheed

1970 के इस कत्लेआम के बाद पाकिस्तान में जिया उल हक को 'फिलिस्तीन के हत्यारे' कहा जाने लगा

Credit: GernalZiaUlHaqShaheed

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पृथ्वी की कक्षा में इस देश के सबसे ज्यादा सैटेलाइट, इस स्थान पर है भारत

ऐसी और स्टोरीज देखें