Feb 7, 2023

खुले में पेशाब करने से कर लेंगे तौबा,इन देशों ने यूज किए सॉलिड जुगाड़

Prashant Srivastav

यहां दीवार पर पेशाब करने पर होगा पछतावा

जर्मनी के कई शहरों में रेपलेंट पेंट लगाए गए हैं। ऐसे में दीवार पर पेशाब करने पर वह लौट कर पेशाब करने वाले पर चला आता है।

Credit: youtube/slate

फ्रांस में लगे हैं गमले

फ्रांस ने गमले वाले टॉयलेट लगाए हैं। जहां यूरिन का खाद के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

Credit: LOCAL-News

यूट्यूब पर आ जाएगा वीडियो

चेक गणराज्य में खुले में पेशाब करने पर यूट्यूब पर वीडियो डालने की चेतावनी दी जाती है।

Credit: Twitter

अमेरिका में ये प्रयोग

अमेरिका के सैन फ्रैन्सिस्को शहर में भी दीवारों पर रेपलेंट पेंट यूज किया गया है। इससे पेशाब करने वाले पर ही पेशाब वापस लौट आता है।

Credit: ap

इस शहर में शर्म की यात्रा

ब्रिटेन के चेस्टर शहर में खुले में पेशाब करने वालों को सिटी सेंटर तक पैदल चलना होता है और वहां उन्हें ऐसा न करने के लिए समझाया जाता है। साथ ही जुर्माना भी लगता है। हेरिटेज कोर्स करने का भी प्रावधान है।

Credit: iStock

पुरूष बैठकर करें पेशाब

फ्रांस में महिलाओं की मांग के बाद पुरूषों को बैठकर पेशाब करने का भी नियम है।

Credit: iStock

भारत में भी जुर्माना

भारत में भी अलग-अलग राज्यों के आधार पर जुर्माने का प्रावधान है।

Credit: ANI

रेस्टोरेंट , होटल नहीं कर सकते मना

भारत में अगर कोई आस-पास सार्वजनिक शौचालय नही है तो रेस्टोरेंट और होटल में जानें का अधिकार है।

Credit: BCCL

स्वीमिंग पूल में भी कर देते हैं पेशाब

गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार कनाडा में दो स्वीमिंग पूल में लोगों ने 75 लीटर पेशाब कर डाली थी।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: भारतीयों के दुबई में गजब शौक, सूरत-हैदराबाद-दिल्ली वालों ने किया कमाल