​ये है दुनिया के 5 सबसे कम प्रदूषित शहर, जहां ले सकते हैं चैन की सांस

Shashank Shekhar Mishra

May 6, 2024

​​प्र​दूषण​

पूरी दुनिया में बढ़ते हुए प्र​दूषण के कारण बहुत बुरा हाल है लेकिन विश्व में कई ऐसे शहर हैं जिन्होंने विकास के नाम पर पर्यावरण के साथ कोई समझौता नहीं किया है।

Credit: istock

यहां पढ़ें देश-दुनिया की ताजा खबरें

​​फिनलैंड ​

दुनिया के सबसे कम प्रदूषित शहरों की लिस्ट में पहले नंबर पर फिनलैंड का कूसामो (Kuusamo) शहर आता है।​

Credit: istock

​इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भी फिनलैंड का उत्सजोकी(Utsjoki) शहर आता है।

Credit: istock

​फिनलैंड ​

दुनिया के सबसे कम प्रदूषित शहरों की सूची में तीसरे नंबर पर भी फिनलैंड का Sodankylae शहर आता है।​

Credit: istock

​विश्व के सबसे कम प्रदूषित शहरों की लिस्ट में चौथे नंबर पर Chu सिटी का नाम आता है।

Credit: istock

​इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर अंडरवुड(Underwood)शहर का नाम आता है।

Credit: istock

ये शहर भी हैं शामिल

वहीं दुनिया के सबसे कम प्रदूषित शहरों की लिस्ट में विल्सन,ओरोविले ईस्ट और जुडबरी शहरों के नाम भी शामिल है।

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ब्रह्मांड में सबसे पहले क्या था

ऐसी और स्टोरीज देखें