Jan 15, 2024
इस खाड़ी देश में नहीं है एक भी गांव, अमीरी ऐसी कि अमेरिका भी है फेल
Shishupal Kumarएशिया महादीप में कुछ खाड़ी देशों का अपना अलग ही रुतबा है
भारतीयों का अड्डाइन्हीं खाड़ी देशों की लिस्ट में एक देश है, जिसका नाम है कतर
कतर इतना विकास कर चुका है कि अब वहां गांव ही नहीं बचे हैं
पूरी आबादी शहरों में ही रहती है, यहां अमीरी ऐसी है कि अमेरिका भी इसके पीछे है
कतर प्रति व्यक्ति आय, लिविंग स्टैंडर्ड, GDP और PPP के हिसाब से अमीरी में चौथे नंबर पर है
कतर की जीडीपी और प्रति व्यक्ति परचेजिंग पावर 124,848 डॉलर है
ह्यूमन डेवलपमेंट इंडेक्स 2023 की रिपोर्ट में दुनिया की बेहतर अर्थव्यवस्था इसे माना गया है
इस देश में प्रति व्यक्ति आय 51 लाख रुपए से भी ज्यादा है
आज कतर का हर तीसरा व्यक्ति करोड़पति है
Thanks For Reading!
Next: लाल सागर के सीने में दफन हैं कई खजाने, यहां दबा है टनों सोना
Find out More