दुनिया का सबसे अनोखा गांव, जहां रहती है सिर्फ एक महिला

शिशुपाल कुमार

Oct 20, 2023

ऐसे तो दुनिया में कई छोटे गांव,. जहां नाम मात्र के लोग रहते हैं

Credit: pixabay

लेकिन अमेरिका के एक गांव में सिर्फ एक महिला एल्सी आइलर रहती है

Credit: pixabay

इस गांव का नाम है मोनोवी, जो अमेरिका के नेब्रास्का राज्य में है, मोनोवी पहले आबाद था

Credit: wikipedia

साल 1930 तक यहां 123 लोग रहते थे, लेकिन उसके बाद धीरे-धीरे आबादी घटनी शुरू हो गई

Credit: pixabay

1980 तक इस गांव में सिर्फ 18 लोग ही बच गए, उसके बाद साल 2000 तक सिर्फ यहां दो लोग बचे

Credit: sobore

एक एल्सी और दूसरे उनके पति रूडी आइलर, इसके बाद जब पति की मौत हुई तो एल्सी अकेली रह गईं

Credit: News-Hub-Creator

एल्सी यहां एक बार चलाती है, जो पर्यटकों को खूब आकर्षित करता है

Credit: sobore

एल्सी ही यहां की बारटेंडर से लेकर लाइब्रेरियन और मेयर सबकुछ है

Credit: wikipedia

यहां के लोग बेहतर जीवन और शिक्षा के लिए पलायन कर गए और अपने पीछे ये गांव छोड़ गए

Credit: sobore

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​ये हैं दुनिया के 10 सबसे आलीशान घर, ऐसा हो आशियाना हर किसी का सपना​

ऐसी और स्टोरीज देखें