Jan 4, 2024
ब्रहांड अपने आप में कई रहस्यों से भरा है, जिसमें ज्यादातर को आजतक सुलझाया नहीं जा सका है
Credit: Canva
इसी में से एक रहस्य का ये पता चला है कि ब्रह्मांड तेजा से फैल रहा है, बढ़ रहा है
Credit: Canva
1920 के दशक में ही हमने यह जान लिया था कि हमारा ब्रह्मांड बढ़ रहा, लेकिन स्पीड का पता नहीं था
Credit: Canva
वर्तमान में ब्रह्मांड के इस विस्तार की इस दर को "हबल कांस्टेंट" के जरिये मापा जाता है
Credit: Canva
इसकी गति को लेकर कुछ विवाद भी रहे हैं, कई वैज्ञानिकों के मत अलग-अलग हैं
Credit: Canva
सीएमबी के डेटा से पता चलता है कि ब्रह्मांड लगभग 41.9 मील (67.5 KM) प्रति सेकंड प्रति मेगापारसेक से बढ़ रहा है
Credit: Canva
यानि कि यह 3.26 मिलियन प्रकाश वर्ष के बराबर दूरी की दर से विस्तार कर रहा है
Credit: Canva
.एक नए शोध के अनुसार हमारा ब्रह्मांड प्रकाश कि गति से भी ज्यादा तेजी से फैल रहा है
Credit: Canva
हालांकि वैज्ञानिक डाटा को लेकर अभी भी अस्पष्टता है, जिसे भविष्य में साफ होने की उम्मीद है
Credit: Canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स