दुनिया का इकलौता मुल्क, जहां प्लास्टिक की थैलियों में मिलती है रसोई गैस

Shishupal Kumar

Jan 5, 2024

रसोई गैस यानि कि एलपीजी, जो सिलेंडर के जरिए हमारे घरों में पहुंचते हैं

Credit: pixabay

पाक का असली चेहरा

लेकिन इस दुनिया में एक ऐसा देश भी है, जहां यह गैस पॉलीथीन में मिलते हैं

Credit: pixabay

यह मुल्क बर्बाद होने के कगार पर इस कदर पहुंच गया है कि यहां लोग भूखे मर रहे हैं

Credit: pixabay

हम बात कर रहे हैं अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान की, जहां गैस अब पॉलिथीन में मिलने लगा है

Credit: pixabay

पाकिस्तान में घरेलू LPG गैस की कीमत 3 हजार रुपये के आसपास है जबकि कॉमर्शियल 11 हजार का है

Credit: pixabay

लोगों के पास इतना पैसा नहीं है कि वो सिलेंडर खरीद सकें, इसलिए अब खुले में गैस मिल रहा है

Credit: AsimRiaz1978

लोग प्लास्टिक की थैली में दुकान से खुदरे में गैस भरवा रहे हैं और अपना काम चला रहे हैं

Credit: UpfactsPAKISTAN

लोगों का कहना है क‍ि उनके पास कोई उपाय नहीं, क्योंकि सिलेंडर महंगे हैं

Credit: ghulamabbasshah

दोबारा इस्तेमाल होने वाली ये प्लास्टिक की थैलियां 500-900 रुपये तक में आ जाती है

Credit: ghulamabbasshah

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दुनिया का सबसे लंबा हाईवे, जिसे तय करने में लग जाते हैं 60 दिन

ऐसी और स्टोरीज देखें