Aug 25, 2023

बुर्ज खलीफा की सबसे बड़ी कमी, जानकर नाक सिकोड़ लेंगे आप

शिशुपाल कुमार

बुर्ज खलीफा दुनिया की सबसे ऊंची इमारत है, इसे जो देखता है देखता ही रह जाता है

Credit: pixabay

दुनिया की सबसे बेहतरीन इमारत, जो कई ख़ासियतों के कारण पूरी दुनिया में जानी जाती है

Credit: pixabay

इस बिल्डिंग में तमाम सुविधाएं हैं, मगर सिर्फ एक कमी के कारण इस पर सवाल उठते रहे हैं

Credit: pixabay

.दुनिया की सबसे लग्जरी बिल्डिंग होने के बावजूद यह दुबई के सीवेज सिस्टम से जुड़ी नहीं हैं

Credit: pixabay

इसके सीवेज को साफ करने का तरीका बेहद पुराना और 'गंदा' है

Credit: pixabay

हर रोज गंदगी साफ करने वाले ट्रकों की कतार इस झिलमिलाते आलीशान टॉवर में आती है

Credit: pixabay

इमारत के सीवेज को ट्रकों में भरकर ले जाया जाता है, जिसे शहर के बाहर ठिकाने लगाया जाता है

Credit: pixabay

2008 में इस बिल्डिंग को बनाने वाले डेवलपर्स ने ख़र्च को कम करने के लिए ये फैसला लिया था

Credit: pixabay

बाद में जब सवाल उठा तो फैसला लिया गया है कि सीवेज सिस्टम को 2025 तक जोड़ दिया जाएगा

Credit: pixabay

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इन मुल्कों के झंडे पर तो है चांद, पर अब तक न कर सके 'मून वॉक'

ऐसी और स्टोरीज देखें