क्या हुआ सुनीता विलियम्स के अंतरिक्ष यान के साथ? कैसे फंसी अंतरिक्ष में

Neelaksh Singh

Jul 8, 2024

अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स

लेकिन खबर है कि दोनों ही वहां फंस गए हैं, उनके धरती पर वापसी का मिशन रोक दिया गया है।

Credit: TNN

निर्धारित तिथि पर नहीं लौटी सुनीता विलियम्स

जानकारी के अनुसार, दोनों को 13 जून तक धरती पर लौट जाना चाहिए था, लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हो पाया है।

Credit: TNN

5 जून को अंतरिक्ष गई थी सुनीता विलियम्स

यह दोनों ही एस्ट्रोनॉट 5 जून को अंतरिक्ष के लिए रवाना हुए थे, मिशन की अवधि केवल एक सप्ताह के लिए थी।

Credit: TNN

एक माह से ज्यादा हो गया समय

लेकिन एक महीने से भी ज्यादा समय बीत चुका है और अभी तक उनकी वापसी तिथि तय नहीं हो पाई है, आखिर क्या उनके अंतरिक्ष यान के साथ।

Credit: TNN

अंतरिक्ष यान के थ्रस्टर में खराबी

खबर है कि स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान के थ्रस्टर में खराबी आने की वजह से इन्हें वापस नहीं लाया जा रहा।

Credit: TNN

रिपोर्ट

हिंदी न्यूज 18 के अनुसार, सुनीता विलियम्स के बोइंग स्टारलाइनर के अंतरिक्ष यान के साथ कुछ नहीं हुआ, केवल मिशन को आगे बढ़ा दिया गया है।

Credit: TNN

नासा ने कहा...

अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने ही पिछले सप्ताह कहा था कि स्पेस क्राफ्ट अच्छी स्थिति में है और डेढ़ माह से अधिक समय तक ऑर्बिट में रह सकता है।

Credit: TNN

यह है आधिकारिक जानकारी

news.satnews.com के अनुसार, नासा के एसोसिएट एडमिनिस्ट्रेटर केन बोवर्सॉक्स ने दो बाते ही हैं, पहली - देरी से अधिक डेटा एकत्र करने का मौका मिलेगा।

Credit: TNN

जल्दी नहीं लाएंगे उन्हें

दूसरा - अंतरिक्ष यात्रियों को वापस लाने की इसलिए कोई जल्दी नहीं है, ​क्योंकि हमारे पास समय की कमी नहीं है।

Credit: TNN

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: लापता पत्नी को ढूंढने निकले पति ने चीर डाला अजगर का पेट, फिर जो देखा...

ऐसी और स्टोरीज देखें