Mar 13, 2024
सूर्य सौरमंडल के केन्द्र में स्थित एक तारा जिसके चारों तरफ पृथ्वी और सौरमंडल के अन्य अवयव घूमते हैं
Credit: iStock
सूर्य सौर मंडल का सबसे बड़ा तारा है उसका व्यास लगभग 13 लाख 90 हज़ार किमी किलोमीटर है
Credit: iStock
वैज्ञानिकों की मानें तो 13 लाख पृथ्वी को जब एक साथ लाया जाएगा तक कहीं यह एक सूर्य के बराबर होगा
Credit: iStock
सूर्य का व्यास धरती के मुकाबले करीब 109 गुना ज्यादा है
Credit: iStock
इसे ऐसे भी समझ सकते हैं कि सूर्य में एकसाथ 13 लाख से ज्यादा पृथ्वी समा सकती हैं
Credit: iStock
सूर्य को आग का धधकता हुआ गोला भी कहते हैं इसका तापमान 5,500 डिग्री सेल्सियस रहता है
Credit: iStock
सूर्य के पास इतना न्यूक्लियर फ्यूल है कि वह अगले 50 लाख साल तक ऐसे ही धधकता रहेगा
Credit: iStock
न्यूक्लियर रिएक्शंस के कारण इसके कोर का तापमान 1.5 करोड़ सेल्सियस तक पहुंच जाता है
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More