Jan 9, 2023

​राष्ट्रगान के बीच यहां के राष्ट्रपति की पैंट हुई गीली! फिर..​

किशोर जोशी

वीडियो वायरल

दक्षिण सूडान के राष्ट्रपति सल्वा कीर मयार्डिट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है

Credit: Twitter-statehouse_j1

पैंट हुई गीली

वीडियो में दिख रहा है कि राष्ट्रगान के दौरान राष्ट्रपति की पैंट गीली हो गई है। यह वीडियो एक पब्लिक प्रोग्राम के दौरान की है.

Credit: Twitter-statehouse_j1

पत्रकारों ने चुकाई कीमत

जैसे ही राष्ट्रपति का वीडियो वायरल हुआ तो सरकार की भद पिट गई और तुरंत कार्यक्रम को कवर कर रहे 6 पत्रकारों को हिरासत में ले लिया गया।

Credit: Twitter-statehouse_j1

सीपीजे का बयान

पत्रकारों की सुरक्षा के लिए समिति (CPJ) प्रेस स्वतंत्रता वॉचडॉग के मुताबिक वीडियो फुटेज को जारी करने के संदेह में पत्रकारों को हिरासत में लिया गया है।

Credit: Twitter-statehouse_j1

मीडिया के कई कैमरे थे मौजूद

इस कार्यक्रम में मीडिया के कई कैमरे मौजूद थे, जो पूरे कार्यक्रम को कवर कर रहे थे और इसी दौरान राष्ट्रपति की पैंट गीली वाली वीडियो भी वायरल हो गई।

Credit: Twitter-statehouse_j1

नहीं हो सके हैं कई वर्षों से चुनाव

सल्वा कीर मयार्डिट के दक्षिण सूडान के राष्ट्रपति बनने के बाद से देश में कोई चुनाव नहीं हुए हैं। सल्वा पर तानाशाह होने के भी आरोप लगते रहे हैं।

Credit: Twitter-statehouse_j1

उठ रहे हैं सवाल

वीडियो वायरल होने के बाद सूडान के लोग सल्वा कीर की देश पर शासन करने की क्षमता पर तीखे सवाल खड़े कर रहे हैं।

Credit: Twitter-statehouse_j1

World-Wise वायरल हुआ वीडियो

यह वीडियो टेलीविजन पर कभी प्रसारित नहीं हुआ लेकिन सोशल मीडिया पर इतना वायरल हुआ कि पूरे विश्व में पहुंच गया।

Credit: Twitter-statehouse_j1

सरकार ने दिया दिया कोई बयान

हालांकि दक्षिण सूडान की सरकार की तरफ से इस संबंध में अभी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

Credit: Twitter-statehouse_j1

Thanks For Reading!

Next: पाकिस्तान में आटा 160 रु, मटन 1800, तेल 600 रु लीटर, महंगाई से रो रहे लोग