Jan 11, 2023

BY: शिशुपाल कुमार

गजब का है ये गांव, जाते ही आ जाती है नींद; महीनों सोते हैं लोग

कजाकिस्तान का गांव

कजाकिस्तान में कलाची नाम का एक अजीबोगरीब गांव है। इस गांव के लोग कई महीनों तक लगातार सोते रहते हैं।

Credit: pixabay

कुंभकर्णों का गांव!

इस गांव में अजीब किस्म की नींद की बीमारी है, जिसकी वजह से यहां के लोगों की तुलना कुंभकर्ण से की जाती है।

Credit: pixabay

स्लीपी हॉलो

इस वजह से इस गांव को स्लीपी हॉलो भी कहा जाता है। यहां के लोगों को अक्सर सोते हुए ही देखा जाता है।

Credit: pixabay

बातें भूल जाते हैं लोग

सोने के बाद इन लोगों को कुछ भी याद नहीं रहता है। दूसरे लोगों के बताने पर ही इन लोगों को बातें याद आती हैं।

Credit: pixabay

ज्यादातर को बीमारी

कलाची गांव में लगभग 600 लोग रहते हैं। इस गांव के ज्यादातर लोगों को इस बीमारी ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है।

Credit: pixabay

कभी भी और कहीं भी नींद

यहां के लोग कभी भी और कहीं भी नींद लेने लगते हैं। नींद की अजीबोगरीब बीमारी से ग्रस्त यहां के लोग चलते, खाते, नहाते किसी भी वक्त सो जाते हैं।

Credit: Pixabay

नींद का पता नहीं

इस अजीबोगरीब गांव के लोगों का कहना है कि उन्हें नींद आने का पता ही नहीं चलता है।

Credit: pixabay

वैज्ञानिकों का दावा

यहां पर यूरेनियम की काफी जहरीली गैस निकलती है। इस गैस की वजह से इस गांव का पानी भी काफी दूषित हो गया है। यहां के पानी में कार्बन मोनो ऑक्साइड गैस है, जिसकी वजह से यहां के लोग महीनों तक सोते रहते हैं।

Credit: pixabay

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इन देशों में नहीं होता दंगा-फसाद,शांति इतनी कि याद आ जाए राम राज्य

ऐसी और स्टोरीज देखें