Dec 25, 2023

आसमान, चांद और सूरज कौन है धरती के सबसे करीब और कौन है सबसे दूर

शिशुपाल कुमार

धरती से सूरज, चांद और आसमान इतनी दूर पर स्थित हैं कि यहां पहुंचना बड़ी उपल्बधि है

Credit: pixabay

Credit: pixabay

अद्भुत है अयोध्या एयरपोर्ट

धरती से सबसे नजदीक चांद है, उसके बाद सूर्य और आसमान की दूरी का थाह लगाना असंभव है

Credit: pixabay

पृथ्वी से चन्द्रमा की दूरी 384000 किलोमीटर है। यह दूरी पृथ्वी के व्यास का 30 गुना है

Credit: pixabay

वहीं सूर्य की बात करें तो पृथ्वी से सूर्य की दूरी लगभग 15,00,00000 किमी है

Credit: pixabay

सूर्य से पृथ्वी पर प्रकाश आने में 8.3 मिनट का समय लगता है

Credit: pixabay

वहीं धरती से आकाश की दूरी की बात करें तो यह अनंत है

Credit: pixabay

असल में में आसमान कोई वस्तु नहीं है, जिस कारण दूरी का पता नहीं लगाया जा सकता है

Credit: pixabay

हां, पृथ्वी और उसके क्षितिज के बीच एक दूरी है, यह 12.2 मील (19.6 किमी) है

Credit: pixabay

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: किसका चक्कर लगाता है सूरज, कितना लगता है समय

ऐसी और स्टोरीज देखें