Mar 17, 2024

अंधेरे ब्रह्मांड में कैसे फैली रौशनी? क्या है इसका रहस्य

प्रांजुल श्रीवास्तव

हमारा ब्रह्मांड अनगिनत रहस्यों से भरा हुआ है, जिन्हें जानने के लिए लगातार शोध हो रहे हैं।

Credit: Freepik

इनमें से एक रहस्य अंतरिक्ष में रौशनी का फैलना भी है, क्योंकि यह अंधकार से भरा हुआ था।

Credit: Freepik

वैज्ञानिकों ने जेम्स वेब टेलीस्कोप की मदद से इस रहस्य को जानने की कोशिश की है।

Credit: Freepik

वैज्ञानिकों ने इसकी मदद से बहुत ही पुरानी और धुंधली गैलेक्सी को देखा।

Credit: Freepik

इस गैलेक्सी का प्रकाश धरती तक आता है, जिससे पता लगा कि ये गैलेक्सी अरबों साल पुरानी हैं।

Credit: Freepik

इन छोटी गैलेक्सी से निकलने वाली पराबैंगनी प्रकाश को गैस के बादल रोक नहीं पा रहे थे।

Credit: Freepik

इससे तारे साफ और चमकदार दिखाई पड़ रहे थे।

Credit: Freepik

वैज्ञानिक इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि कम भार वाली गैलेक्सी से ऊर्जावान विकिरण निकलते थे।

Credit: Freepik

इनका असर इतना ज्यादा था कि इससे अंधकार में डूबे ब्रह्मांड में रोशनी फैल गई।

Credit: Freepik

Thanks For Reading!

Next: ब्रह्मांड का सबसे बड़ा ब्लैक होल, जिसमें समा जाएं 30 अरब सूरज