Oct 20, 2022

यूक्रेन को बहुत भारी पड़ा रहा रूस का ड्रोन अटैक

आलोक कुमार राव

ड्रोन वॉर में बदल गया है युद्ध

यूक्रेन युद्ध अब ड्रोन वॉर में बदल गया है। पहले रूस के टैंक, बम और मिसाइलें यूक्रेन पर बरस रही थीं। पिछले कुछ वक्त से रूस ने रणनीति बदल दी और रूस अब यूक्रेन पर ताबड़तोड़ ड्रोन अटैक कर रहा है।

Credit: Timesnow Hindi

कामिकाज़ी ड्रोन से हमले

रूस के हमलों में सुसाइड ड्रोन्स का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिन्हें कामिकाज़ी ड्रोन्स कहा जाता है। इन कामिकाजी ड्रोन्स में एक ड्रोन है शाहिद-136, जो ईरान में बना है और जिसे रूस यूक्रेन में बड़े पैमाने पर इस्तेमाल कर रहा है।

Credit: Timesnow Hindi

ईरान का दावा-नहीं भेजे ड्रोन

रिपोर्टों में कहा गया है कि यूक्रेन पर हमले के लिए रूस ने ईरान से ड्रोन मंगाए हैं। हालांकि ईरान ने इस बात से इनकार किया है कि वो यूक्रेन युद्ध में रूस को हथियार दे रहा है।

Credit: Timesnow Hindi

अमेरिका इंटेलीजेंस का दावा

अमेरिका और यूक्रेन की इंटेलीजेंस का दावा है कि रूस ने पहले ही ईरान को 600 ड्रोन का ऑर्डर दे दिया था। जिसमें से 250 से 300 ड्रोन को तैनात किया जा चुका है।

Credit: Timesnow Hindi

यूक्रेन चुका रहा ज्यादा कीमत

एक आकलन के मुताबिक पिछले कुछ हफ्ते में यूक्रेन में रूस के जो ड्रोन गिरे, उन पर रूस का खर्च 12 मिलियन डॉलर यानी करीब 99 करोड़ रुपये रहा। लेकिन इन ड्रोन्स से लड़ने के लिए यूक्रेन ने जो हथियार लगाए हैं, उसमें यूक्रेन का खर्च करीब 28 मिलियन डॉलर यानी 232 करोड़ रुपये रहा।

Credit: Timesnow Hindi

Thanks For Reading!

Next: इस फुटबॉल स्टेडियम पर चलेगा बुलडोजर, 133 की गई थी जान