Jul 13, 2023
इस रहस्यमयी ट्रेन से यात्रा करते हैं मोदी के मित्र पुतिन, ट्रैक करना मुश्किल
अभिषेक गुप्ता
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के पास एक बेहद खास और सीक्रेट सवारी है।
Credit: BCCL
यह एक रेलगाड़ी है, जिसे दुनिया "Ghost Train" के तौर पर जानती है।
Credit: iStock
भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी के मित्र पुतिन की यह रहस्यमी ट्रेन गुप्त नेटवर्क पर चलती है।
Credit: BCCL
यह ट्रेन खासतौर पर उन्हीं के लिए बनाई गई थी, जिसे ट्रैक करना मुश्किल है।
Credit: iStock
रेलगाड़ी के कवच वाले दरवाजों-खिड़कियों पर एके-47 व एसवीडी तक का असर नहीं होता।
Credit: BCCL
पुतिन की 22 वैगन वाली यह रेल कार विभिन्न आधुनिक सुविधाओं से लैस है।
Credit: iStock
ट्रेन के अंदर स्पा, एंटी एजिंग मशीन, जिम और इमरजेंसी मेडिकल एक्विपमेंट भी हैं।
Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो
टैक्सपेयर की पैसों से बनी है इस रेलगाड़ी की लागत लगभग 610 करोड़ रुपए है।
Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: 4 करोड़ को मारकर खुद कहां दफन हुआ चंगेज खान, आज तक नहीं मिला सुराग
ऐसी और स्टोरीज देखें