उम्र 92, दिल 29 जैसा जवांः इश्क से डरते थे रूपर्ट मर्डोक, पर कहलाते हैं 'रोमांस के उस्ताद'

अभिषेक गुप्ता

Sep 22, 2023

कीथ रूपर्ट मर्डोक दुनिया के जाने-माने मीडिया मुगल हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

ऑस्ट्रेलियाई मूल के US कारोबारी फिलहाल 92 साल के हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

उन्होंने पेशेवर जिंदगी जितनी व्यस्त रही, निजी उतनी हसीं रही।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

मर्डोक ने कुल चार शादियां रचाईं। आगे दो सीरियर अफेयर रहे।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

उनकी पहली बीवी पैट्रीसिया बुकर थीं, जो कि एक मॉडल रहीं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

दूसरी पत्नी पत्रकार एन्ना तोर्व और तीसरी वाइफ इंटर्न वेंडी डेंग थीं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

चौथा विवाह मॉडल जेरी हॉल से किया। पर 2022 में तलाक हुआ।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

पांचवीं शादी का मन एन लेस्ली स्मिथ से बनाया, मगर टाल दी।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

फिलहाल वह बायोलॉजिस्ट एलीना जुखोवा (66) को डेट कर रहे हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

कहते हैं कि वह प्यार में पड़ने से डरते थे, मगर रोमांस में माहिर हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: आ गई सुपर डिवाइस! चंद मिनट्स में ड्रग्स डिटेक्ट कर लेगी यह डिवाइस

ऐसी और स्टोरीज देखें