आतंकी हमले, बायो वेपन टेस्ट, जानलेवा मौसम..बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों ने डराया

Amit Mandal

Nov 6, 2023

बाबा वेंगा की नई भविष्यवाणियां

बाल्कन के नस्त्रेदमस कहलाने वालीं बाबा वेंगा ने नई भविष्यवाणियों से दुनिया को चौंक दिया है। कहा जाता है कि उनकी 85 प्रतिशत भविष्यवाणियां सच साबित होती हैं।

Credit: Wikimedia

2024 के बारे में क्या भविष्णवाणियां?

बाबा वेंगा की सबसे खौफनाक भविष्यवाणी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की हत्या की कोशिश की है। बाबा वेंगा के अनुसार, उनके ही देश का कोई व्यक्ति पुतिन की हत्या की कोशिश करेगा।

Credit: Wikimedia

Breaking News

जैविक हथियारों का परीक्षण करेगा बड़ा देश

इसके अलावा बाबा वेंगा ने कहा था कि 2024 में एक बड़ा देश जैविक हथियारों का परीक्षण करेगा या फिर हमला कर देगा।

Credit: Freepik

यूरोप में बड़े आतंकवादी हमले

उन्होंने साल 2024 में यूरोप में बड़े आतंकवादी हमलों को लेकर भी भविष्यवाणी की है।

Credit: AP

2024 में ​प्राकृतिक आपदाएं

इसके अलावा उनकी भविष्यवाणी है कि 2024 में वैश्विक आर्थिक संकट, जलवायु संकट, प्राकृतिक आपदाएं आएंगी।

Credit: AP

अब तक क्या-क्या सच हुआ?

कहते हैं कि बाबा वेंगा ने अमेरिका में 9/11 आतंकी हमले की भविष्यवाणी की थी, जो सच हुई। इसके अलावा उन्होंने सोवियत संघ का विघटन, चेरनोबिल आपदा, प्रिंसेस डायना की मौत जैसी भविष्यवाणियां की थीं।

Credit: AP

जानिए कौन हैं बाबा वेंगा?

बाबा वेंगा एक भविष्यवक्ता थीं, जिनका असली नाम बांगेलिया पांडेया गुशरोवा था। वह बुल्गारियां की फकीर थीं। 12 साल की उम्र में उनकी आंखों की रोशनी चली गई थी।

Credit: Wikimedia

5079 तक की भविष्वाणियां

1996 में 84 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था। बताते हैं कि बाबा वेंगा ने साल 5079 तक की भविष्वाणियां की थीं।

Credit: Wikimedia

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दुनिया में कहां होती है सबसे ज्यादा निगरानी? टॉप-10 में भारत के तीन शहर

ऐसी और स्टोरीज देखें