Nov 18, 2023

दुनिया का इकलौता रनवे, जिसके बीच से गुजरती है रेलगाड़ी

प्रांजुल श्रीवास्तव

आपको यह बात मालूम ही होगी कि किसी भी एयरपोर्ट के लिए रवने का महत्वपूर्ण योगदान होता है।

Credit: Freepik/Twitter

इसलिए रनवे पर किसी को आने-जाने की इजाजत भी नहीं होती है।

Credit: Freepik/Twitter

Breaking News

रनवे पर एक इंसान भी आ जाए तो पूरे एयरपोर्ट का सिस्टम तक हिल जाता है।

Credit: Freepik/Twitter

लेकिन क्या आपको पता है कि एक ऐसा रनवे भी है, जिसके बीच से ट्रेन गुजरती है।

Credit: Freepik/Twitter

यह न्यूजीलैंड का गिस्बोर्न एयरपोर्ट है, जिसके रनवे के बीचों-बीच रेल की पटरियां बनी हैं।

Credit: Freepik/Twitter

कई बार ट्रेन और हवाई जहाज एक साथ आ जाते हैं, ऐसे में प्लेन की उड़ान रोकनी तक पड़ जाती है।

Credit: Freepik/Twitter

इस रनवे से गुजरने वाली ट्रेन गिस्बोर्न से मुरीवई तक चलती है।

Credit: Freepik/Twitter

रवने पर ट्रेन और हवाई जहाज में टक्कर न हो, इसके लिए एक खास सिस्टम भी डेवलप किया गया है।

Credit: Freepik/Twitter

इसके लिए सिग्नल सिस्टम बनाया गया है, जिसके माध्यम से ट्रेन या विमान को रोका जाता है।

Credit: Freepik/Twitter

Thanks For Reading!

Next: किस देश के पास सबसे अधिक परमाणु हथियार, जानें दुनिया में भारत का स्थान