Oct 18, 2023

ये है सूर्य के बाद पृथ्वी के सबसे निकट का तारा, नहीं होगा यकीन

Ramanuj Singh

वैसे तो पृथ्वी के सबसे निकट का तारा सूर्य है। जिसके बिना हमारा जीवन संभव नहीं है।

Credit: commons-wikimedia

IND vs BAN LIVE SCORE

सूर्य के बाद सबसे निकट का तारा ​प्रॉक्सिमा सेंटौरी​

प्रॉक्सिमा सेंटौरी (Proxima Centauri) नामक तारा सूर्य के बाद पृथ्वी का सबसे नजदीक तारा है।

Credit: commons-wikimedia

​​ 4.24 प्रकाश वर्ष की दूरी पर है प्रॉक्सिमा सेंटौरी​

पृथ्वी से प्रॉक्सिमा सेंटौरी 4.24 प्रकाश वर्ष की दूरी पर है।

Credit: commons-wikimedia

​प्रॉक्सिमा सेंटौरी को बिना दूरबीन के नहीं देख सकते

फिर भी प्रॉक्सिमा सेंटौरी इतना छोटा है कि बिना दूरबीन के देखा नहीं जा सकता।

Credit: commons-wikimedia

​अल्फा सेंटौरी ग्रुप का तारा है प्रॉक्सिमा सेंटौरी​

सूर्य के बाद पृथ्वी का सबसे निकटतम तारा प्रॉक्सिमा सेंटौरी अल्फा सेंटौरी ग्रुप का एक तारा है।

Credit: commons-wikimedia

सूर्य का भी निकटतम तारा है ​प्रॉक्सिमा सेंटौरी​

पृथ्वी के दूसरे सबसे करीब तारा प्रॉक्सिमा सेंटौरी सूर्य का भी निकटमत तारा है।

Credit: commons-wikimedia

​द्रव्यमान वाला तारा है प्रॉक्सिमा सेंटौरी​

प्रॉक्सिमा सेंटौरी एक छोटा कम द्रव्यमान वाला तारा है जो सेंटोरस के दक्षिणी तारामंडल में है।

Credit: commons-wikimedia

​रॉबर्ट इन्स ने की थी प्रॉक्सिमा सेंटौरी की खोज​

प्रॉक्सिमा सेंटौरी की खोज 1915 में रॉबर्ट इन्स ने की थी और यह सूर्य का सबसे निकटतम ज्ञात तारा है।

Credit: commons-wikimedia

एक लाल बौना तारा है ​प्रॉक्सिमा सेंटॉरी ​

प्रॉक्सिमा सेंटॉरी एक लाल बौना तारा है जिसका द्रव्यमान सूर्य के द्रव्यमान का लगभग 12.5% है। औसत घनत्व सूर्य के द्रव्यमान का लगभग 33 गुना है।

Credit: commons-wikimedia

1​सूर्य के व्यास का 14% है प्रॉक्सिमा सेंटॉरी का व्यास​

प्रॉक्सिमा सेंटॉरी की पृथ्वी से निकटता के कारण इसका कोणीय व्यास सीधे मापा जा सकता है। इसका वास्तविक व्यास सूर्य के व्यास का करीब 14% है।

Credit: commons-wikimedia

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत नहीं... गेहूं उत्पादन के मामले में ये देश है दुनिया में नंबर-1

ऐसी और स्टोरीज देखें