Nov 28, 2022
By: आलोक कुमार रावLockdown की सख्ती में ढील दिए जाने के बाद संक्रमण के मामलों में तेजी से उछाल आया।
Credit: AP
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को संक्रमण के मामले 40,052 पर पहुंच गए।
Credit: AP
रिपोर्ट के मुताबिक 36,304 केस ऐसे हैं जिनमें कोई लक्षण नहीं दिखा। 104 केस 'गंभीर' हैं और 7 मौतें हुई हैं।
Credit: AP
गत अक्टूबर महीने से चीन में कोविड-19 के संक्रमण में तेजी आई है। इसके पीछे सब-वैरिएंट को वजह बताया गया है।
Credit: AP
यह सब वैरिएंट ओमिक्रान के अन्य वैरिएंट्स से ज्यादा संक्रामक लेकिन कम जानलेवा है। हालांकि, गंभीर मामलों की संख्या कम है।
Credit: AP
संक्रमण पर काबू पाने के लिए बीजिंग सहित कई शहरों में सख्त कोविड गाइडलाइन का पालन करना जरूरी हो गया है।
Credit: AP
बीजिंग में सख्त कोविड नियमों के खिलाफ प्रदर्शन हुए हैं। लोगों ने कहा कि उन्हें PCR टेस्ट नहीं, बल्कि आजादी चाहिए।
Credit: AP
चीन के गुआंगजौ में पुलिस से प्रदर्शनकारी भिड़ गए। PPE किट पहने सुरक्षकर्मियों का घेराव करते दिखे लोग।
Credit: AP
चीन के उरुमची में प्रदर्शन के दौरान शख्स ने दिया भाषण। पुलिस के एक्शन लेने पर मौजूद लोगों ने शख्स को बचाया।
Credit: AP
Thanks For Reading!