Aug 10, 2024
कुर्सी की पेटी बांध लीजिए! आसमान में साल की सबसे शानदार खगोलीय घटना दिखने वाली है।
Credit: iStock
आप लोगों को आसमान में पर्सियड्स मीटियर शावर देखने का मौका मिलने वाला है।
Credit: iStock
मीटियर शावर यानी टूटते हुए तारे, जिन्हें देखकर आप दुआ मांगते हैं।
Credit: iStock
Credit: iStock
उत्तरी गोलार्ध में जुलाई अंत से लेकर अगस्त तक पर्सियड्स मीटियर शावर होता है। बस आप लोगों को पर्शियन तारामंडल की ओर देखना है।
Credit: iStock
12-13 अगस्त को बिल्कुल भी मिस न करें, क्योंकि इस दिन सबसे ज्यादा टूटते हुए तारे दिखाई देते हैं।
Credit: iStock
आप नंगी आंखों से टूटते हुए तारे देख सकते हैं। बशर्ते आसमान साफ होना चाहिए और अगर आसमान साफ नहीं है तो ऐसी जगह ढूंढे जहां नजारा साफ दिखाई दें।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More