Aug 10, 2024

नंगी आंखों से देखें सबसे ज्यादा टूटते तारें, जानें कहां देखना है?

Anurag Gupta

खगोलीय घटना

कुर्सी की पेटी बांध लीजिए! आसमान में साल की सबसे शानदार खगोलीय घटना दिखने वाली है।

Credit: iStock

पर्सियड्स मीटियर शावर

आप लोगों को आसमान में पर्सियड्स मीटियर शावर देखने का मौका मिलने वाला है।

Credit: iStock

अंतरिक्ष में ये कैसी कैट्स आई?

टूटते हुए तारे

मीटियर शावर यानी टूटते हुए तारे, जिन्हें देखकर आप दुआ मांगते हैं।

Credit: iStock

हर 30 सेकंड में आसमान में अद्भुत नजारा दिखाई देगा।

Credit: iStock

कहां होगी यह खगोलीय घटना?

उत्तरी गोलार्ध में जुलाई अंत से लेकर अगस्त तक पर्सियड्स मीटियर शावर होता है। बस आप लोगों को पर्शियन तारामंडल की ओर देखना है।

Credit: iStock

इस दिन न करें मिस?

12-13 अगस्त को बिल्कुल भी मिस न करें, क्योंकि इस दिन सबसे ज्यादा टूटते हुए तारे दिखाई देते हैं।

Credit: iStock

कैसे देखें ये तारे?

आप नंगी आंखों से टूटते हुए तारे देख सकते हैं। बशर्ते आसमान साफ होना चाहिए और अगर आसमान साफ नहीं है तो ऐसी जगह ढूंढे जहां नजारा साफ दिखाई दें।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: दुनिया का सबसे डरावना मैकडॉनल्ड्स! फ्लोर के नीचे हैं कंकाल