Jun 6, 2023

कंगाल पाकिस्तान का ये है सबसे अमीर आदमी, पर अंबानी के आगे कहीं नहीं टिकते

Ravi Vaish

​पाकिस्तान में दौलत के मामले में नंबर वन​

कंगाली के कगार पर खड़े पाकिस्तान का एक शख्स दौलत के मामले में नंबर वन पर है उसका नाम शाहिद खान (Shahid Khan) है, उसकी नेटवर्थ 12.1 बिलियन डॉलर के करीब बताई जाती है।

Credit: Twitter

पाकिस्तान के अमीर लोगों की लिस्ट​

शाहिद खान का नाम पाकिस्तान के अमीर लोगों की लिस्ट में Top पर शामिल है

Credit: Twitter

​कितनी है कुल संपत्ति​

फोर्ब्स की रियल टाइम बिलिनेयर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इनकी कुल संपत्ति (Shahid Khan Networth) 12.1 बिलियन डॉलर है

Credit: Twitter

​शाहिद ने अरबों की संपत्ति बनाई​

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक 16 साल की उम्र में ये पाकिस्तान से महज 500 डॉलर लेकर अमेरिका पहुंचे थे और वहां पर इन्होंने भारी संपत्ति बनाई

Credit: Twitter

​मगर मुकेश अंबानी के नहीं टिकते शाहिद खान​

फोर्ब्स के अनुसार, शाहिद खान की कुल नेटवर्थ 12.1 बिलियन है, जबकि, मुकेश अंबानी 83.4 बिलियन नेटवर्थ के साथ दुनिया के रईसों की सूची में काफी उपर हैं

Credit: Twitter

​शाहिद की कंपनी ऑटो पार्ट बनाकर बेचती है​

शाहिद खान की कंपनी ऑटो पार्ट खुद बनाकर बेचती है, जो इनकी इनकम का बड़ा जरिया है

Credit: Twitter

​कंपनी के प्लांट में 26 हजार कर्मचारी करते हैं काम​

शाहिद खान की कंपनी के अब दुनिया भर में 69 प्लांट हैं और 26,000 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं

Credit: Twitter

​लाहौर में शाहिद खान का जन्म​

18 जुलाई, 1950 को लाहौर में शाहिद खान का जन्म हुआ बताते हैं कि शाहिद खान पहले अमेरिका में रहते थे और फिर पाकिस्तान लौटे

Credit: Twitter

​शाहिद खान फ्लेक्स-एन-गेट के मालिक​

शाहिद खान फ्लेक्स-एन-गेट के मालिक हैं और जाने-माने कारोबारी और स्पोर्ट्स टाइकून भी हैं, अमेरिकी कुश्ती प्रचार ऑल एलीट रेसलिंग (AEW) के सह-मालिक भी हैं

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: हिंदू लड़कियां देखते ही वे बाज जैसे झपटते हैं- PAK से आई शरणार्थी का दर्द