Sep 3, 2024

कंगाल-बदहाल पाकिस्‍तान...पब्लिक ने 30 मिनट में ही लूट लिया मॉल

Amit Mandal

​मॉल को मिनटों में लूट लिया​

पड़ोसी देश पाकिस्‍तान की कंगाली, बदहाली और भिगमंगी के हालात का एक और नमूना सामने आया है। बेहाल जनता ने यहां एक मॉल को मिनटों में लूट लिया।

Credit: Youtube/X

​हर सामान लूटा​

भीड़ ने मॉल से कपड़े, जूते सहित घर और किचन में इस्‍तेमाल होने वाला हर सामान लूट लिया।

Credit: Youtube/X

‘ड्रीम बाजार’ का सपना

शहर के गुलिस्‍तान-ए-जौहर इलाके में बनाए गए इस मॉल का नाम ‘ड्रीम बाजार’ रखा गया था, शानदार इंटीरियर के साथ इस मॉल की ओपनिंग की गई।

Credit: Youtube/X

बड़े ऑफर की घोषणा

इस बिजनेसमैन ने लोगों को लुभाने और अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए बड़े ऑफर की घोषणा की थी, लेकिन जो हुआ उसके बारे में सपने में भी नहीं सोचा था।

Credit: Youtube/X

बड़ा ऑफर देख जनता बेकाबू

ड्रीम बाजार में बड़ा ऑफर देख कराची की जनता मॉल पर टूट पड़ी। उद्घाटन के तुरंत बाद मॉल के सामने हजारों की भीड़ जमा हो गई।

Credit: Youtube/X

भीड़ देख होश उड़े

भीड़ देखकर मॉल के सुरक्षार्मियों के हाथ-पांव फूल गए और उन्होंने गेट बंद कर दिया। लेकिन भीड़ बेकाबू हो चुकी थी।

Credit: Youtube/X

मॉल पर हमला बोला

लेकिन इससे जनता भड़क उठी और मॉल पर हमला बोल दिया। भीड़ ने मॉल में लगे शीशे के गेट और दरवाजे तोड़ दिए और हजारों की भीड़ मॉल में घुस गई।

Credit: Youtube/X

लूटपाट का दौर

इसके बाद लूटपाट का दौर शुरू हो गया, जिसके हाथ जो लगा उसे लूट लिया और घर की तरफ निकल पड़े।

Credit: Youtube/X

सपना चकनाचूर

इसी के साथ कराची में भव्‍य मॉल और ड्रीम बाजार बनाने वाले कारोबारी का सपना भी चकनाचूर हो गया।

Credit: Youtube/X

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस जगह पर है एशिया का सबसे बड़ा रेगिस्तान

ऐसी और स्टोरीज देखें