Oct 22, 2023
पाकिस्तानी फातिमा जिन्ना एक सशक्त महिला थीं और महिलाओं के हक को लेकर अपनी आवाज उठाती थीं
Credit: wikipedia-and-Facebook
वह पाकिस्तान के संस्थापक और पहले गवर्नर जनरल मुहम्मद अली जिन्ना की छोटी बहन थीं
Credit: wikipedia-and-Facebook
अपने भाई मुहम्मद अली जिन्ना के साथ मिलकर पाकिस्तान के बनने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था
Credit: wikipedia-and-Facebook
फातिमा जिन्ना को बंटबारे के बाद पाकिस्तान में 'मादर-ए-मिल्लत ('राष्ट्र की माता') और 'ख़ातून-ए-पाकिस्तान' जैसे टाइटलों से भी नवाजा गया
Credit: wikipedia-and-Facebook
1948 में भाई मोहम्मद अली जिन्ना की मौत के बाद फातिमा को पाकिस्तान की सियासत से दूर रखने की कोशिश की गई
Credit: wikipedia-and-Facebook
यहां तक कि फातिमा जिन्ना को अपने भाई मुहम्मद अली जिन्ना की डेथ एनिवर्सरी पर भी हमेशा स्पीच देने से रोका जाता था
Credit: wikipedia-and-Facebook
बताते है कि 9 जुलाई 1967 में फातिमा जिन्ना की मौत हुई तो उनके काफी हंगामा हुआ था जिसका जिक्र होता है
Credit: wikipedia-and-Facebook
शव को दफन करने से पहले कुछ लोगों ने फातिमा का चेहरा देखने की मांग की लेकिन उसे ठुकरा दिया गया
Credit: wikipedia-and-Facebook
इससे भीड़ का गुस्सा भड़क गया और उन्हें पुलिस पर पथराव कर दिया जिसमें एक शख्स की मौत हो गई वहीं कई लोग घायल हो गए
Credit: wikipedia-and-Facebook
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स