चांदी नहीं, सोना नहीं, ये है दुनिया की सबसे महंगी चीज, 1 ग्राम की कीमत 63 लाख अरब रुपए

Ramanuj Singh

Oct 6, 2023

दुनिया में सबसे महंगी चीज क्या है?

किसी से पूछा जाए कि दुनिया की सबसे महंगी चीज क्या है तो जवाब में वह सोना, हीरा या प्लेटिनम ही बताएगा।

Credit: commons-wikimedia/NASA/Twitter

सबसे महंगी चीज सोना, हीरा, प्लेटिनम नहीं, कुछ और है

​सबसे महंगी चीज सोना, हीरा या प्लेटिनम नहीं है, ज्यादातर लोगों को उसका नाम तक नहीं सुना होगा।​

Credit: commons-wikimedia/NASA/Twitter

​दुनिया की सबसे महंगी चीज एंटीमेटर है​

दुनिया की सबसे महंगी चीज का नाम 'एंटीमेटर' यानी 'प्रति पदार्थ' है।

Credit: commons-wikimedia/NASA/Twitter

ऐसे हुआ एंटीमेटर का निर्माण​

बिगबैंग के बाद पदार्थ के साथ ही एंटीमेटर का भी निर्माण हुआ था, ब्रह्मांड में यह दुर्लभ है।

Credit: commons-wikimedia/NASA/Twitter

1 ग्राम एंटीमेटर की कीमत 63 लाख अरब रुपए

नासा के मुताबिक एंटीमेटर के एक ग्राम की कीमत करीब 90 ट्रिलियन डॉलर (करीब 63 लाख अरब रुपए) है।

Credit: commons-wikimedia/NASA/Twitter

​​पॉजीट्रॉन, प्रति-प्रोटान, प्रति-न्युट्रॉन से बना एंटीमेटर​

ये एंटीमेटर प्रतिकणों जैसे पॉजीट्रॉन, प्रति-प्रोटान, प्रति-न्युट्रॉन से मिलकर बनता है।

Credit: commons-wikimedia/NASA/Twitter

​तारों के दो हिस्सों में टूटने बना एंटीमेटर​

अंतरिक्ष में ब्लैक होल द्वारा तारों के दो हिस्सों में टूटने की घटना में एंटीमेटर उत्पन्न होता है।

Credit: commons-wikimedia/NASA/Twitter

प्रयोगशाला में भी तैयार किया जाता है एंटीमेटर

प्रयोगशाला में तैयार किया जाता है और इसका इस्तेमाल अंतरिक्ष से जुड़े कामों में होता है।

Credit: commons-wikimedia/NASA/Twitter

अब तक 10 नैनोग्राम से भी कम बना है एंटीमेटर

एंटीमेटर बनाने की प्रोसेस इतनी मुश्किल है कि अबतक 10 नैनोग्राम (0.000000001 ग्राम) से भी कम एंटीमेटर ही बन सका है।

Credit: commons-wikimedia/NASA/Twitter

​1 ग्राम एंटीमेटर बनाने के लिए काफी बिजली की जरूरत होती है​

प्रयोगशाला में 1 ग्राम एंटीमेटर बनाने के लिए करीब 25 मिलियन बिलियन किलोवॉट प्रति घंटे बिजली की जरूरत होती है।

Credit: commons-wikimedia/NASA/Twitter

वातावरण या जमीन के अंदर नहीं पाया जाता है एंटीमेटर

'एंटीमेटर' यानी 'प्रति पदार्थ'हमारे आसपास के वातावरण या जमीन के अंदर नहीं पाया जाता है।

Credit: commons-wikimedia/NASA/Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दुनिया के इस देश में महिलाओं का जलवा, जानें किस नंबर पर भारत

ऐसी और स्टोरीज देखें