Nov 19, 2022
उत्तर कोरिया के तानाशाह नेता किम जोंग उन की बेटी पहली बार सार्वजनिक रूप से नजर आईं।
Credit: AP
दरअसल, किम अंतर महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का टेस्ट देखने पहुंचे थे। उनके साथ इस दौरान पत्नी-बेटी भी साथ थीं।
Credit: AP
किम ने अपनी पत्नी री सोल जू और "प्यारी बेटी" के साथ ही सीनियर अफसरों की मौजूदगी में इस मिसाइल ह्वासांग-17 का टेस्ट देखा।
Credit: AP
नॉर्थ कोरिया के सरकारी मीडिया ने पहली बार किम की बेटी का उल्लेख किया है या उसकी तस्वीरें सार्वजनिक की हैं।
Credit: AP
केसीएनए ने किम की बेटी के नाम और उम्र के बारे में कोई जानकारी नहीं दी।
Credit: AP
Thanks For Reading!
Find out More