Nov 19, 2022

​ये हैं किम जोंग की बेटी, विश्व के सामने पहली बार आईं सामने

Medha Chawla

सफेद जैकेट में पिता का हाथ थामे दिखीं

उत्तर कोरिया के तानाशाह नेता किम जोंग उन की बेटी पहली बार सार्वजनिक रूप से नजर आईं।

Credit: AP

तानाशाह की पत्नी भी थीं मिसाइल टेस्ट के दौरान

दरअसल, किम अंतर महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का टेस्ट देखने पहुंचे थे। उनके साथ इस दौरान पत्नी-बेटी भी साथ थीं।

Credit: AP

रोडोंग सिनमुन अखबार ने तस्वीरें की जारी

किम ने अपनी पत्नी री सोल जू और "प्यारी बेटी" के साथ ही सीनियर अफसरों की मौजूदगी में इस मिसाइल ह्वासांग-17 का टेस्ट देखा।

Credit: AP

विश्व के सामने पहली बार बेटी आई हैं सामने

नॉर्थ कोरिया के सरकारी मीडिया ने पहली बार किम की बेटी का उल्लेख किया है या उसकी तस्वीरें सार्वजनिक की हैं।

Credit: AP

न पता चल पाया बेटी का नाम और उम्र

केसीएनए ने किम की बेटी के नाम और उम्र के बारे में कोई जानकारी नहीं दी।

Credit: AP

Thanks For Reading!

Next: समुद्र में डूबे 'Titanic' के 'रहस्यमयी सिग्नल' का राज?