Jan 17, 2023

सनकी तानाशाह को यह क्या हो गया, रोने और शराब पीने में गुजार रहा पूरा दिन

Alok Rao

किम की तबीयत ठीक नहीं

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जॉन्ग उन की तबीयत इन दिनों ठीक नहीं चल रही।

Credit: BCCL

खराब जीवन शैली जा रहा किम

रिपोर्टों की मानें तो सैन्य शासक मिड-लाइफ क्राइसिस में है और बेहद खराब जीवन-शैली जी रहा है।

Credit: BCCL

इस सप्ताह 39 साल का हुआ

मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक किम जॉन्ग उन इस सप्ताह 39 साल का हो गया।

Credit: BCCL

लंबे समय से दिखा नहीं उन

किम जॉन्ग उन पिछले कुछ समय से सार्वजनिक जगहों पर दिखाई नहीं दिया है।

Credit: BCCL

अपने सेहत को लेकर परेशान

वह कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं से घिर गया है और अपने स्वास्थ्य को लेकर परेशान है।

Credit: BCCL

सुरक्षा को लेकर भी डरा

अकेडमिक डॉक्टर चोई जिनवूक का कहना है कि किम अपने स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को लेकर परेशान है।

Credit: BCCL

काफी शराब पी रहा किम

जिनवूक का कहना है, 'मैंने सुना है कि वह इन दिनों काफी रो रहा है और शराब पी रहा है।'

Credit: BCCL

बहुत अकेला है किम

अकेडेमिक ने कहा कि किम जॉन्ग उन इन दिनों बहुत अकेला और दबाव में महसूस कर रहा है।

Credit: BCCL

ज्यादा कसरत करने को कहा

डॉक्टरों एवं उसकी पत्नी ने किम से अपना वजन कम एवं ज्यादा कसरत करने के लिए कहा है।

Credit: BCCL

Thanks For Reading!

Next: ये हैं दुनिया की सबसे खराब एयरलाइंस, यात्रा के दौरान होते हैं डरावने अनुभव

Find out More