Jan 17, 2023
उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जॉन्ग उन की तबीयत इन दिनों ठीक नहीं चल रही।
Credit: BCCL
रिपोर्टों की मानें तो सैन्य शासक मिड-लाइफ क्राइसिस में है और बेहद खराब जीवन-शैली जी रहा है।
Credit: BCCL
मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक किम जॉन्ग उन इस सप्ताह 39 साल का हो गया।
Credit: BCCL
किम जॉन्ग उन पिछले कुछ समय से सार्वजनिक जगहों पर दिखाई नहीं दिया है।
Credit: BCCL
वह कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं से घिर गया है और अपने स्वास्थ्य को लेकर परेशान है।
Credit: BCCL
अकेडमिक डॉक्टर चोई जिनवूक का कहना है कि किम अपने स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को लेकर परेशान है।
Credit: BCCL
जिनवूक का कहना है, 'मैंने सुना है कि वह इन दिनों काफी रो रहा है और शराब पी रहा है।'
Credit: BCCL
अकेडेमिक ने कहा कि किम जॉन्ग उन इन दिनों बहुत अकेला और दबाव में महसूस कर रहा है।
Credit: BCCL
डॉक्टरों एवं उसकी पत्नी ने किम से अपना वजन कम एवं ज्यादा कसरत करने के लिए कहा है।
Credit: BCCL
Thanks For Reading!