Jul 21, 2024
यहां शादी के 3 दिन तक दूल्हा-दुल्हन नहीं जा सकते 'टॉयलेट'
Ravi Vaish
शादी किसी भी धर्म या संस्कृति के लोगों के लिए जीवन का बेहद अहम लम्हा होता है
Credit: canva
लेकिन कुछ रस्में ऐसी भी होती हैं जो हैरान करती हैं ऐसी ही एक रस्म के बारे में जानें
Credit: canva
एक ऐसी रस्म है जहां शादी के बाद 3 दिनों तक दूल्हा-दुल्हन टॉयलेट नहीं जा सकते
Credit: canva
इंडोनेशिया और मलेशिया के बोर्नियो में रहने वाले टिडॉन्ग जाति के लोग इसे मानते हैं
Credit: canva
यहां जब भी शादी होती है तो अगले 3 दिनों तक नवविवाहित जोड़े को कमरे में बंद कर देते हैं
Credit: canva
उन्हें 3 दिनों तक बाथरूम इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं होती है
Credit: canva
मान्यता है कि शादी पवित्र समारोह है यदि वो टॉयलेट जाते हैं तो उनकी पवित्रता भंग होती है
Credit: canva
दुल्हा-दुल्हन इस रस्म को अच्छे से निभा सकें इसके लिए उन्हें कम खाना-पानी दिया जाता है
Credit: canva
फिर भी अगर कोई ऐसा करता है तो उसे वहां पर अपशगुन माना जाता है
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: दुनिया की सबसे लंबी नदी, गंगा से तीन गुना अधिक है इसकी लंबाई
ऐसी और स्टोरीज देखें